Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस समारोह की सभी तैयारियां ससमय करें पूरा : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं 22 मार्च को बिहार दिवस समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी।Bihar News Complete all preparations for International Women's Day and Bihar Day celebrations on time: District Magistrate

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करें। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्कृट कार्य करने वाली जिले की महिलाओं को सम्मानित कराने की व्यवस्था करें। इसके साथ ही जिले में सरकारी कार्यालयों में बेहतर कार्य करने वाली महिला पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्मानित करने की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा, जीविका, खेल, आइसीडीएस आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर लिया जाय ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समानित किया जा सके।

जिलाधिकरी ने कहा कि 22 मार्च 2025 को बिहार दिवस समारोह का आयोजन भी अच्छे तरीके से कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाहरणालय परिसर का डेकोरोशन, रंग-रोगन आदि कराना सुनिश्चित करें। विभिन्न कलाओं से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन भी कराना सुनश्चित करें।Bihar News Complete all preparations for International Women's Day and Bihar Day celebrations on time: District Magistrate

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, विनोद कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, विजय पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मनीष कुमार सिंह, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती कविता रानी, डीपीएम, जीविका, आरके निखिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स