Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जायेगा पैक्स निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

24 नवंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन ने मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिलान्तर्गत 17 प्रखंडों के 248 पैक्सों में अध्यक्ष सहित 12 प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों का निर्वाचन पांच विभिन्न चरणों में होना है। जिला प्रशासन पैक्स निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु तत्पर है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि निर्वाचन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण को पैक्स निर्वाचन हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा निर्वाचन कार्य को बखूबी देखा जा रहा है। प्रत्येक कार्यों की उनके द्वारा गहन मॉनिटरिंग की जा रही है।उन्होंने बताया कि जिलास्तर पर फंक्शनल कंट्रोल रूम से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी कंट्रोल रूम क्रियाशील है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएँ सुदृढ़ की गई है। मतदाता निर्भीक होकर अपने अपने मत का प्रयोग करें, इस हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी मीडिया प्रतिनिधिगण को दी गयी।उन्होंने मतदताओं एवं चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों से अपील किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो तो तुरंत सूचित करें, त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी।Bihar News Clean, fair and peaceful PACS election will be conducted: District Election Officer

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध कारतूस, शराब आदि की बरामदगी की गयी है। पुलिस निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। वरीय पुलिस पदाधिकारी निरंतर भ्रमणशील होकर निगरानी एवं कार्रवाई कर रहे हैं।Bihar News Clean, fair and peaceful PACS election will be conducted: District Election Officer

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। जिलास्तर से लेकर अनुमंडल स्तर में पुलिस क्यूआरटी कार्यरत है। महिला बल को भी इस कार्य में लगाया जायेगा। जिलास्तर पर कंट्रोल रूम फंक्शनल है, जिसका पुलिस पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं।

*प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रतिधिगणों को बताया गया कि :-*

● जिला अन्तर्गत 17 प्रखण्डों के 248 पैक्सों में अध्यक्ष सहित 12 प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों का निर्वाचन पाँच विभिन्न चरणों में होना है।

● पहले चरण में भितहाँ, नौतन, नरकटियागंज प्रखंड में दिनांक- 26 नवंबर को सम्पन्न होगा।

● दूसरे चरण में बैरिया, मझौलिया, पिपरासी प्रखंड में दिनांक- 27 नवंबर को सम्पन्न होगा।

● तीसरे चरण में चनपटिया, मधुबनी, योगापट्टी प्रखंड में दिनांक- 29 नवंबर को सम्पन्न होगा।

● चौथे चरण में गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़, ठकराहाँ एवं बगहा- 2 प्रखंड में दिनांक- 01 दिसंबर को सम्पन्न होगा।

● पाँचवें चरण में बगहा -1, लौरिया एवं रामनगर प्रखंड में दिनांक- 03. दिसंबर को मतदान सम्पन्न होना है।

● प्रथम चार चरण में सम्मिलित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधिवत नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया को विधिवत पूर्ण करते हुए विधिमान्य अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह् आवंटित कर दिया गया है। अंतिम चरण वाले प्रखंड के अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन दिनांक 26. नवंबर
.2024 को होना है।

● सभी पाँच चरणों के मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान के अगले दिन मतगणना हेतु तिथि का निर्धारण संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया है। मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका, संबंधित प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत चिन्हित बज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। इसकी सुरक्षा हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को समुचित कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया है। साथ ही मतगणना हेतु मतगणना स्थल एवं परिसर की सुरक्षा/विधि-व्यवस्था संधारणार्थ आवश्य संख्या में दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

● प्राप्त सूचनानुसार अध्यक्ष पद हेतु भितहाँ प्रखण्ड के परसौना पैक्स एवं सेमरवारी पैक्स, नौतन प्रखण्ड के जगदीशपुर पैक्स एवं भगवानपुर पैक्स, नरकटियागंज प्रखण्ड के धुमनगर पैक्स एवं बरवा बरौली पैक्स, बैरिया प्रखण्ड के भितहाँ पैक्स एवं बैरिया पैक्स, पिपरासी प्रखण्ड में बलुआ पैक्स, मझौलिया प्रखण्ड में अहवर कुड़िया पैक्स, रामनगर बनकट पैक्स एवं सरिसवा पैक्स, मधुबनी प्रखण्ड के मधुबनी पैक्स, योगापट्टी प्रखण्ड के पिपरहीया पैक्स, चनपटिया प्रखण्ड के लोहियरिया पैक्स एवं रानीपुर रमपुरवा पैक्स, ठकराहाँ प्रखण्ड के जगीराहाँ पैक्स एवं हरपुर पैक्स और बगहा-2 प्रखण्ड के देवरिया तरूअनवा पैक्स का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

● बगहा-2 प्रखण्ड के खरहट त्रिभौनी पैक्स एवं चम्पापुर गोनौली पैक्स, नौतन प्रखण्ड के उत्तरी तेल्हुआ पैक्स और नरकटियागंज प्रखण्ड के केसरिया पैक्स का चुनाव कोरम पूर्ण नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित करते हुए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना को सूचित कर दिया गया है।

● चनपटिया प्रखण्ड के बेतिया डीह पैक्स, मझौलिया प्रखण्ड के चनायन बांध एवं नौतन प्रखण्ड के दक्षिणी तेल्हुआ पैक्स का चुनाव अपरिहार्य कारण से प्राधिकार द्वारा स्थगित किया गया है। मझौलिया प्रखंड के रूलही पैक्स में भी निर्वाचन स्थगित कर दिया गया है।

● सभी प्रखण्डों के निर्वाचन पदाधिकारियों (सहयोग समितियाँ) द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

● जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव हेतु आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई है।

● स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में प्रथम चरण के प्रखंडों यथा भितहाँ, नौतन, नरकटियागंज में मतदान सम्पन्न कराने हेतु कुल 50 पीसीसीपी, 22 सेक्टर एवं प्रखंड क्षेत्र को 10 जोन में विभक्त कर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष अधिष्ठापित करते हुए तीन शिफ्ट में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष दिनांक- 25 नवंबर से प्रारम्भ होकर द्वितीय चरण के मतदान समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री नंदलाल चौधरी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी हैं तथा वरीय प्रभार में श्रीमती बेबी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, बेतिया हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, बगहा के प्रतिनिधि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, कुमार देवेन्द्र, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्रीमती रोचना माद्री, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित, जिला सहाकारिता पदाधिकारी, सुश्री अंशु कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स