Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News कक्षा 1 से 8 तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (मदरसा/संस्कृत/अल्पसंख्यक सहित) में दिनांक 13.01.2024 से दिनांक 16.01.2024 तक पठन-पाठन बन्द रहेगा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण द्वारा बताया गया है कि जिले में चल रही शीतलहर एवं अधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।Bihar News Classes 1 to 8 will remain closed in all government and private schools of the district (including Madrasa/Sanskrit/Minority) from 13.01.2024 to 16.01.2024.

उक्त वर्णित स्थिति में जिला पदाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कक्षा 1 से 8 तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (मदरसा/संस्कृत/अल्पसंख्यक सहित) में दिनांक 13.01.2024 से दिनांक 16.01.2024 तक पठन-पाठन बन्द रहेगा। साथ ही कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य पूर्वा० 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित किये जाएंगे। सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय अवधि (पूर्वा० 09:00 से अप० 05:00 बजे तक) में उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में लंबित कार्यों का निष्पादन करेंगे।Bihar News Classes 1 to 8 will remain closed in all government and private schools of the district (including Madrasa/Sanskrit/Minority) from 13.01.2024 to 16.01.2024.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स