Bihar news फेंकी गई बच्ची का अब संवरेगा बचपन :- बाल कल्याण समिति

संवाददाता. मोहन सिंह बेतिया
विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में एक ब्यक्ति द्वारा बच्ची को जमा किया गया। उक्त ब्यक्ति का कहना था कि ये बच्ची बड़ा रमना के मैदान में फेकी गयी थी जिसके रोने की आवाज सुनकर हमलोग आए और उसे लेकर हिन्दू अनाथालय में जमा करने के लिए ले गए जहाँ हिन्दू अनाथालय के द्वारा मना करने पर फिर हमलोग यहाँ लेकर आये हैं ।संस्थान के अधीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि बच्ची को नहला धुला कर व प्राथमिक चिकित्सीय जाँच कराने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
वही बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार , सदस्य अजय कुमार और चंदना लकड़ा ने अपने आदेश से इस बच्ची का चिकित्सीय जाँच कराने के बाद विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया । साथ ही समिति के अगले आदेश तक उक्त बच्ची का सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी संस्थान को दी गई है ।वही दूसरी तरफ समिति ने कुंठित समाज के लोगों के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
कैसे नवजात बच्चों के साथ क्रूर ब्यवहार किया जा रहा है ।समिति ने सभी से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को नहीं फेके बल्कि बच्चों को संस्थान के पालना में रख दें ताकि उसे हर प्रकार के खतरों से बचाया जा सके । जरूरत पड़ने पर चाईल्ड लाइन के टाल फ्री नम्बर 1098 पर भी फोन कर सूचित किया जा सकता है ।