Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंडक बराज का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिया निर्देश

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गंडक नदी के उफान से बाढ़ के खतरे के मद्देनजर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज फाटक बांध कंट्रोलरूम पहुंचे । तदुपरांत श्री कुमार गंडक बराज का सड़क मार्ग होते हुए निरीक्षण किया। गंडक बराज से लौटने के बाद गंडक बराज कंट्रोलरूम पहुंचे जहां जलसंसाधन मंत्री और गंडक प्रोजेक्ट के आलाधिकारियों से बातचीत की और कुछ निर्देश भी दिए ।Bihar news मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंडक बराज का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिया निर्देश

श्री कुमार ने ऊपरी शिविर स्थित इको पार्क का अवलोकन करते हुए बताया कि नेपाल के पहाड़ों पर भारी बरसात के बाद नदी का जलस्तर बढ़ा है जो अब धीरे धीरे कम हो रहा है,प्रशासन नज़र बनाए हुए है । बतातें चलें कि पिछले 24 घंटे में गंडक नदी के जलाधिग्रहन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है जिससे नदी का जलस्तर इस सीजन के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है । बतादें इस बरसात के सीजन में सबसे ज्यादा 4 लाख 65 हज़ार क्यूसेक पानी गंडक बराज से छोड़ा गया है । जिस कारण गंडक नदी के किनारे बसे एसएसबी कैम्प समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है।

Bihar news मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंडक बराज का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिया निर्देशहालांकि गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार चौधरी ने आशंका पहले ही जता दी थी कि इस सीजन का सबसे ज्यादा जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है । जिसके बाद से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था । इस मौके पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार,एसडीएम दीपक मिश्रा,बगहा एसपी श्री जाधव,एसडीपीओ समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स