Breaking Newsबिहार

Bihar news- महादलित के साथ मुखियां कर रहा अन्याय

संवाददाता-राजेनद्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के अधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव वार्ड नंबर 5के सभी महादलित महिला आज डिएम यशपाल मीणा के जनता दरबार मे गयी थी।जनता दरबार मे अपनी सारी समस्याओं से अवगत कराया।वार्ड नंबर 5मे लगभग200से उपर महादलित की संख्या होगा लेकिन उस महादलित वस्ती मे आज तक शौचालय का निर्माण मुखिया ने नही कराया।कुछ साल पहले अधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा ने शौचालय के लिए गढ्ढा खोदवाय।कुछ ही महीना बाद उस गढ्ढे को बंद करा दिया।महादलित के लोग पुछा कि मुखिया जी गढ्ढे को क्यो बंद करा रहे है।इस पर मुखिया ने जबाव दिया कि तुमलोगो को अपना जमीन नही है।अब सवाल यहां पर उठता है कि आखिर महादलित का आवास कैसे बना।जो महादलित 50साल से बस रहा है।तो उसे शौचालय क्यो नही बनेगा।कुछ दलित का आरोप यह भी है कि शौचालय के लिए पैसे का डिमांड हूआ था।महादलित महिला सब दूसरे के खेत मे या रेलवे के हाता मे शौच करने जाती है।वार्ड नंबर 5मे नल जल भी नही लगा।सभी दलित दूसरे के चापाकल से पानी लाकर पिआ करती है।अधरबाड़ा पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे बिचौलियो द्बारा 30000हजार रूपया लेकर प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जा रहा है।पंचायत मे अधिकांश तह अमीर लोग जिनका पहले से पक्का का मकान है उसी आदमी को पैसा लेकर आवास दिया गया है।जिसका परमान लिस्ट है।अधरबाड़ा पंचायत के बरांटी गांव वार्ड नंबर4 निवासी गजेन्द्र सिह पिता स्व,त्रिवेणी सिह एवं उसी वार्ड मे संतोष कुमार जिसका कच्चा मकान आज तक उसे आवास नही दिया गया है।जो वार्ड सदस्य है उसका पहले से पक्का मकान बना हुआ है उसी को पैसा लेकर आवास दिया गया है।लेकिन बिहार सरकार के अधिकारी लोग पावर मे बैठकर यह भ्रष्टचार करा रहे हैं।दिनाक-24/04/2022 को वरीय अधिकारी एवं प्रतिनिधि लोग आकर अधरबाड़ा पंचायत को O,D,S करा दिए।लेकिन वरीय अधिकारी ये मुखिया से नही पुछे या जनता से पुछना चाहिए था कि आपलोगो का काम हो ता है या नही।सिर्फ मुखिया को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।पूर्व मुखिया चदेसर साह,एवं पूर्व मुखिया अर्जुन राय ने कहा कि पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा महादलित के साथ घोर भ्रष्टचार किया जा रहा है।बरांटी गांव के वार्ड नंबर5के महादलित महिला आज जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के जनता दरबार मे गई थी लेकिन डिएम साहब कोई काम से निकल गये थे।जब उनसे बात हूआ तो आश्वासन दिए कि आप आवेदन जमा कर दिजीए मै देख लेगे।इस पर सभी महादलित महिला घर वापस आ गई

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स