Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News :  भाजपा के संरक्षण में पर्चाधारियो पर चलाई जा रहीं गोली- विधायक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नकटी पटेहरवा में भाजपा के संरक्षण में अतिपिछड़ी जाति के पर्चाधारियो पर गोली चलाई गई है, हमलावर आपराधिक पृष्ठभूमि के जमीनदार शीशीर दुबे सहित तमाम अपराधियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Bihar News :  भाजपा के संरक्षण में पर्चाधारियो पर चलाई जा रहीं गोली- विधायकउसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बेतिया मेडिकल कॉलेज में पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद यह बातें कहीं, पीड़ित चंदा देवी 35 वर्ष जो गम्भीर हालत में पटना रेफर हुईं हैं, संभा देवी, बबीता देवी, मंजू देवी, अमृता देवी, उम्र 10 वर्ष है, सभी पीड़ितों को गोली लगीं हुईं हैं।पीड़ितों और उनके परिवारो से मिल कर न्याय के लिए आवाज उठाने का आश्वाशन दिया, वह वहा मौजूद चिकित्सकों से इलाज में लापरवाही नहीं बरतने को कहा,आगे कहा कि पुरे जिला में भाजपा संरक्षित भूमाफिया फलफूल रहे हैं और आये दिन गरीबों पर विभिन्न प्रकार से गरीबों को उत्पिडन और हमला कर रहे हैं, यह सब जिला प्रशासन के मिलीभगत से हो रहा है, गरीबों के खिलाफ जमींदारों के पक्ष में जिला प्रशासन जाली कागजात बना कर गरीबों को भूमि से बेदखल कर रहे हैं,
वही माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आगे कहा कि नकटी पटेहरवा के गरीब पर्चाधारी 30 सालों से हाईकोर्ट- लैण्ड टि्यूनल होते जिला समाहरणालय न्यायालय के चक्कर में पीसे जा रहे हैं, न्यायालय और जिला प्रशासन गरीबों को न्याय देने के मामले में कि लियर फेलियर साबित हुआ है।

Bihar News :  भाजपा के संरक्षण में पर्चाधारियो पर चलाई जा रहीं गोली- विधायक
नकटी पटेहरवा और रामनगर के चुडिहरवा में रेवती कान्त दुबे के सैकड़ों एकड़ जमीन जो सेलिंग से फाजिल है, जिस जमीन का गरीबों को वर्षों से सैकड़ों गरीबों को पर्चा मिला हुआ है,उक्त जमीन पर गरीबों को कब्जा दिलाने में जिला प्रशासन का कोई दिलचस्पी नहीं है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स