Breaking Newsबिहार

Bihar News: 10चरणो मे होगा बिहार पंचायत चुनाव,20सितंबर से 25नवंबर के बीच मतदान

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

पटना:बिहार पंचायत चुनाब से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है।पंचायत चुनाव10चरणों मे कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है।बिहार मे पंचायत चुनाब की घोषणा जल्द ही की जाएगी।आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना 20अगस्त 2021को जारी करने का प्रस्ताव दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस संबंध मे पत्र लिखा है।त्रिस्तरीय पंचायत-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने का विस्तृत कार्यक्रम भेजकर पत्र जरिए अनुमति मांगी है।

गौरतलब है कि करीब ढाई लाख पदो पर चुनाव होना है।त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदो के लिए10चरणों मे चुनाव कराए जाने है।इसके लिए20सितंबर24सितंबर,4अक्टूबर,8अक्टूबर,18अक्टूबर,22अक्टूबर,31अक्टूबर,7नवंबर,15नवंबर और25नवंबर को मतदान संपन्न कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

पंचायत चुनाव की अधिसूचना20अगस्त 2021को जारी करने का प्रस्ताव आयोग ने दिया है।राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र मे यह कहा गया है कि आयोग की अनुशंसा के अनुरूप पंचायत निकायों ग्राम कचहरी के निर्वाचन हेतू अधिसूचना निर्गत कर राज्य निर्वी आयोग को20अगस्त को निश्चित रूप से उपलब्ध कराएं।आयोग ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण सूबे मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नही कराया जा सकता है।विघटित पंचायतों के स्थान पर परामर्शी समिति का गठन किया गया है जो दो जून से प्रभावी है।

त्रिस्तरीय पंचायतों मे4पदों चुनाव होना है।इसमे वार्ड सदस्य, मुखियां, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल है।वही ग्राम कचहरियों मे पंच और सरंपच पद का चुनाव होना है।आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी की है।राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव को इस संबंध मे पत्र लिखा है।त्रिस्तरीय पंचि-ग्राम कचहरी के आम चुनाव संबंधित अधिसूचना जारी करने का विस्तृत कार्यक्रम भेजकर पत्र जरिए अनुमति मांगी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स