Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाजपा नेता हत्याकांड का बेतिया पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

4 सितंबर की सुबह करीब 04ः00 बजे गोड़वा टोला, थाना मुफस्सिल स्थित गोदाम के पास भाजपा नेता सोनु कुमार की चाकु मारकर हत्या एवं सुजीत कुमार को गंभीर रूप जख्मी करने के आरोप में मृतक के भाई के फर्दबयान के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या-583/23 दिनांक-04.09.23 धारा-324/307/302/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किया गया था। इस घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया अमरकेश डी द्वारा अनु0पु0पदा0 सदर, बेतिया महताब आलम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जख्मी सुजीत कुमार के बयान के आधार पर अग्रतर अनुसंधान में छापामारी दल के द्वारा अथक परिश्रम से मानवीय एवं तकनीकी सहायता के आधार पर इस कांड को कारित करने में शामिल दो किशोर को विधि निरूद्ध एवं एक अपराधी अजय कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने इस कांड को कारित करने मे अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में प्रयुक्त चाकु को बरामद कराया है। इस घटना को कारित करने वाले दोनो विधि विरूद्ध किशोर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी-अपनी नाबालिग प्रेमिका रीता एवं गीता (काल्पनिक नाम) के साथ मृतक सोनु कुमार तथा जख्मी सुजीत कुमार के द्वारा बलात्कार कर अपने मोबाईल में दोनो लड़कियो का आपत्तिजनक फोटो खींच लेने तथा फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर लगातार भयादोहन के आक्रोश में आकर घटना कारित करने की बात को स्वीकार किया है।

Bihar News भाजपा नेता हत्याकांड का बेतिया पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

अग्रतर अनुंसधान के क्रम में आये तथ्यो क आधार पर दोनो नाबालिग पीड़िता का बयान लिया गया एवं पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या-584/23 दिनांक-05.09.23 धारा-376/34 भा0द0वि0 एवं 6/8 पॉक्सो एक्ट दो अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अग्रतर अनुसंधान के क्रम में दोनो अभियुक्तों का मोबाईल फोन जब्त किया गया, जिसमें दोनो पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो पाया गया है।
इस मामले में अब तक दो किशोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें विधि निरूद्ध किशोर- 02(दो)एवं अजय कुशवाहा उम्र-करीब 20 वर्ष, पे0-जवाहिर कुशवाहा, सा0-बरवत प्रसराईन, थाना- मुफस्सिल, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया शामिल हैं।Bihar News भाजपा नेता हत्याकांड का बेतिया पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

छापामारी दल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, दरोगा मदन कुमार मांझी, अनुपम कुमार राय, अनिरुद्ध पंड़ित, राज रोशन, प्रशिक्षु दरोगा ज्योति पांडे, जमादार पंकज सिंह एवं रामाशीष यादव आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स