Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News बानुछापर ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 6 युवकों को धर दबोचा में सफलता पायी है

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के बानुछापर ओपी अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार के शाम 6 युवकों को एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और चार चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने की बड़ी सफल कार्यवाही को अंजाम दिया है। Bihar News बानुछापर ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 6 युवकों को धर दबोचा में सफलता पायी है

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि 22 नवम्बर के शाम को लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि बानुछापर ओपी अंतर्गत बेतिया मैनाटाड़ रोड में इंद्रा नगर के पास एक बगीचा में 6 की संख्या में अपराधकर्मी अवैध हथियार एवं चार मोटरसाइकिल के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, साथ ही चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री का बात भी कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया और त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। जिसके उपरांत टीम ने सफल घेराबंदी और कार्यवाही को अंजाम देते हुए कन्हैया कुमार उम्र 22 वर्ष पिता स्व. मोहित सहनी, सा. संत घाट, थाना बैरिया, साहेब चौधरी, उम्र 28 वर्ष, पिता भरत चौधरी, सा. सिसवा सरैया मठ, थाना बैरिया, शाहील कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता स्व. अष्टजाम चौधरी, सा. सिसवा सरैया, थाना बैरिया, राजेश कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता भुट्टी चौधरी, सा. तुमकड़िया, थाना बैरिया, अजीत कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता लगनदेव राय, सा. चौमुखा थाना योगापट्टी, एवं अमित कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता भरमू यादव, सा. चौमुखा, थाना योगापट्टी सभी जिला पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार कर लिया। सभी की गिरफ्तारी के साथ एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू और चार चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। जिसके उपरांत बानुछापर ओपी में कांड संख्या 996/22 दर्ज कर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।Bihar News बानुछापर ओपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ 6 युवकों को धर दबोचा में सफलता पायी है

पुलिस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडेय, तकनीकी शाखा के प्रभारी अवर निरीक्षक राजीव कुमार रजक, अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद, बानुछापर ओपी अध्यक्ष अवर निरीक्षक संतोष कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सर्वेश कुमार और तकनीकी शाखा के सिपाही राकेश, बबलू, कमलेश, हितेश, शेषनाथ शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स