Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : गायत्री परिवार सेवा के साथ व्यसन व कुरीतियों के विरुद्ध चला रहा जागरूकता आंदोलन:गरिमा

देश विदेश में भारतीय संस्कार और संस्कृति की संरक्षा का जिम्मा उठाने को ले की सराहना

 संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

गायत्री परिवार के जिला कार्यालय में नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लाल बाजार स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित अपने सम्मान समारोह में श्रीमती सिकारिया ने कहा कि गायत्री परिवार सामाजिक सेवा के साथ समाज में व्याप्त व्यसन व कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता का अशक्त आंदोलन चला रहा है।Bihar News : गायत्री परिवार सेवा के साथ व्यसन व कुरीतियों के विरुद्ध चला रहा जागरूकता आंदोलन:गरिमा

आपका संगठन देश विदेश में भारतीय संस्कार और संस्कृति की संरक्षा का जिम्मा उठाने को लेकर सराहना पा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लाखों की जनता के उम्मीद की आप चिराग हैं। समाज में आपका कृतित्व और व्यक्तित्व राजनेताओं में एक उदाहरण है।Bihar News : गायत्री परिवार सेवा के साथ व्यसन व कुरीतियों के विरुद्ध चला रहा जागरूकता आंदोलन:गरिमा

आयोजन में द्वारिका प्रसाद स्नेही, मिथिलेश दुबे, किशोरी लाल सिकरिया, आचार्य अजय तिवारी,मधु पांडेय, रुपेश रंजन आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button