Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news : बैरिया में किसानों के खेतों से मिट्टी काटने के मामले में संवेदक और अभियंताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा आवेदन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बैरिया में किसानों के खेतों से संवेदक द्वारा जबरन मिट्टी काटने और कार्यपालक अभियंता के मिट्टी भरवाने के मौखिक आदेश के नहीं लागू होने का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है. लौकरिया, तधवानंदपुर, मलाही बलुआ और बगही बघंबरपुर पंचायतों के सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम आवेदन देकर अपने खेतों में काटे गए मिट्टी भरवाने और घटिया निर्माण पर रोक लगाने की मांग किया है. डेढ़ सौ किसानों ने अपना हस्ताक्षर बना मांग किया है किया है कि पशिचम चंपारण के बैरिया प्रखंड में संवेदक ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं के साथ मिली भगत कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज़ थ्री के तहत बन रहे रोड़, पैकेज संख्या BR 37 RP 3 R O1 गदियानी (lO 31)से बलुआ टोला तक सड़क निर्माण के क्रम में जुलाई में 100 प्रतिशत कैरेज के मिट्टी होने के बावजूद करीब डेढ़ करोड़ की मिट्टी की राशि बचाने के लिए रोड़ के किनारे से 15 से 16 फुट चौड़ा और 4 से 5 फुट गहरा मिट्टी फसलों के साथ 200 से अधिक किसानों के खेतों से काट रोड़ में डाल दिया . किसानों के विरोध व आवेदन देने पर निर्माण कार्य कराने वाली ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बेतिया के कार्यपालक अभियंता ने मौखिक रूप से बताया कि संवेदक को किसानों के खेतों से काटे गए मिट्टी भरवाने का आदेश दे दिया गया है।

संवेदक ने शपथ देकर 15 अक्टूबर के बाद मिट्टी भरवाने को कहा है.तब तक काम बंद रहेगा किंतु 09.09.2022 से संवेदक ने काम शुरू करा दिया. निर्माण कार्य भी बहुत घटिया हो रहा है. कार्य में बालू के जगह 70 प्रतिशत मिट्टी और 30 प्रतिशत गिट्टी डाल रहा है. अभियंता चुप है. मिट्टी भी नहीं भरवा अब संवेदक कुछ किसानों को मुआवजा देने और कुछ कि फर्जी हस्ताक्षर करा विभागीय मेल से मामले को रफा दफा करने में लगा है. जिला प्रशासन भी कोई कारवाई नही कर रहा है. संवेदक और उसके दलाल किसानों में फुट ड़ालने में लगे हैं।Bihar news : बैरिया में किसानों के खेतों से मिट्टी काटने के मामले में संवेदक और अभियंताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा आवेदन

आवेदनपत्र पर हस्ताक्षर और निसान बनाने वाले किसानों में सुनील कुमार राव, दिग्विजय राव, नंद किशोर साह, भुलन प्रसाद, रुदल यादव, मनु सिंह, प्रिस कुमार, उदय कुमार सिंह, संतोष राव, नरेश प्रसाद, शिव पुजन पंडित, लक्षमी चौधरी, नरसिंह शर्मा, सुरेश शर्मा, शतुध्न सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश चौधरी, तारकेश्वर यादव आदि प्रमुख है।

Bihar news : बैरिया में किसानों के खेतों से मिट्टी काटने के मामले में संवेदक और अभियंताओं के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा आवेदन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स