Bihar News-घर बैठे पशुपालकों को मिलेगी पशुओं के इलाज की सुविधा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर ।
डीएम ने 16 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन को दिखाई हरी झंडी
हाजीपुर , 9 सितंबर।
आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला के सभी 16 प्रखंडों के लिए एक-एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के परिचालन का शुभारंभ समाहरणालय परिसर से वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन का परिचालन कार्य दिवसों में प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जाएगा। जिला के पशुपालक उक्त अवधि में टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान ,पटना में संचालित कॉल सेंटर में पशु चिकित्सा हेतु संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा मोबाइल चिकित्सा इकाई द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में दो गांव का भ्रमण किया जाएगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालक के द्वार पर पशु चिकित्सा उपलब्ध कराना है। इस सुविधा से सुदूर इलाकों से बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में होने वाली कठिनाइयों से पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय लाने में लगने वाले समय एवं खर्च की बचत होगी।त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के फलस्वरुप पशुओं के स्वास्थ्य एवं उत्पादकता में सुधार आएगा। साथ ही पशुओं को समय पर संक्रामक रोग से बचाया जा सकेगा।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रभावती कुमारी तथा जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज के साथ अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।