संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाजपा वसूली गैंग के रूप में बदल गई है।सी बी आई,बड़ी और आइ टी का भय दिखा जिस तरह से वसूली करती है वैसे ही भाजपा विधायक नारायण प्रसाद द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को डराकर पैसा वसूली के लिए अतिपिछड़ा समुदाय से आने वाले माले नेता और बैरिया मुखिया नवीन कुमार से भी मांग पुरी नही होने पर बैरिया पंचायत के विकास कार्यों का जांच कराने के लिए लिखा गया है।यह भाजपा और विधायक की काली करतूत है।

भाकपा-माले इसकी तीखी निंदा करती है और जिला पदाधिकारी से मांग करती है कि भाजपा विधायक नारायण प्रसाद के विधायक निधि से हुए सभी कार्यों की जांच कराई जाए।

उक्त आरोप लगाते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि भाजपा विधायक का यह पुरानी पेशा है। बगही बघंबरपुर के मुखिया मनोज प्रसाद जब इनके प्रभाव में नहीं आए तब उनकी सदस्यता प्रशासन पर दबाव बना रद्द करा दिया। जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जब भाजपा के प्रभाव को मानने से इंकार कर दिया तो उनके योजनाओं को केंद्रीय जांच टीम से जांच कराए जहां भाजपा विधायक नारायण प्रसाद के पुत्र नीरज कुमार बबलू को लोगों ने खदेड़ कर भगाया। वहीं तमकुही पीपरा घाट पुल निर्माण कार्य शुरू करने के मांग को भी माले आगे बढ़ाएगी।माले नेता ने कहा संविधान, लोकतंत्र और आजादी बचाने की लड़ाई को लड़ते रहेगी । भाजपा विधायक नारायण प्रसाद के वसूली गैंग का मुंहतोड़ जवाब देगी तथा उनके विधायक निधि की योजनाओं की जांच के लिए आंदोलन चलाएगा।