Breaking Newsबिहार

Bihar News–विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के खेल-कूद पर भी शिक्षक ध्यान दें–जिलाधिकारी

 संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली।फुलाढ।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आज 3:00 बजे जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा वैशाली प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय फुलाढ़ पहुंच गए। वहां सभी शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई और बच्चों से मिलकर विद्यालय में पढ़ाई की स्थिति की जानकारी ली गई।

स्पोर्ट्स टीचर को खेल का रोस्टर बनाकर बच्चों को नियमित रूप से खेलकूद कराने का निर्देश दिया गया। विद्यालय में नामांकित कुल 260 छात्रों में आज 174 छात्र उपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी के द्वारा छात्रों की संख्या बढ़ाने, शिक्षक- अभिभावक मीटिंग कराने और विद्यालय में स्वच्छ माहौल बनाकर इस विद्यालय को उत्कृष्ट श्रेणी में लाने की बात कही गई। यहां पर दो तरफ से विद्यालय की चारदीवारी बनी हुई थी जिलाधिकारी के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय के चारों ओर की चहारदीवारी पूर्ण करा देने का निर्देश पीओ मनरेगा को दिया गया। विद्यालय परिसर में पंचायत निधि से एक अधूरा भवन बना हुआ था जिसके विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की गई।

Bihar News--Along with studies in school, teachers should also pay attention to children's sports and games--District Magistrate
इसके पूर्व जिलाधिकारी वैशाली प्रखंड अंतर्गत गंडक नदी पर स्थित रामदौली घाट का निरीक्षण किया गया। यहां पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि गंडक नदी के किनारे वैशाली जिला में तिरहुत तटबंध पर तीन स्थल-रामदौली, जाफराबाद और बलहा बसंता संवेदनशील हैं। इन तीनों स्थलों पर एक एक कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति की गई है और उनके द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। वैशाली जिला में तटबंध के कुल 35 किलोमीटर लंबाई में प्रति एक किलोमीटर पर बांध की निगरानी के लिए वोलेंटियर्स लगाया गया है। इस प्रकार कुल 37 वालंटियर तटबंध पर लगाए गए हैं। जिलाधिकारी के द्वारा सभी संवेदनशील घाटों के पास लाल झंडा लगा देने एवं खतरनाक घाट का फ्लेक्स लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।उन्होंने कहा कि सभी निजी नावों का ट्रायल रन करा लिया जाए और नाविकों का पूर्ण पता रखा जाए।प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा को सभी वॉलिंटियर्स से मोबाइल पर लोकेशन लेते रहने एवं नियमित रूप से संपर्क स्थापित कर अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी आक्राम्य स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में सैंड बैग रखे गए हैं।

Bihar News--Along with studies in school, teachers should also pay attention to children's sports and games--District Magistrate
जिलाधिकारी वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्तुपा के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लिए और यहां पर चल रहे कार्यों की में और तेजी लाकर सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करा लेने का निर्देश दिए यहां के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया गया।
क्षेत्र भ्रमण में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण कुमार,प्रभारी आपदा शाखा डॉ रचना सिन्हा,अंचलाधिकारी वैशाली सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स