Breaking Newsबिहार

Bihar News-अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा जिला कमेटी की 22 सितंबर 2023 को आयोजित होगा

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली।हाजीपुर।जिला सम्मेलन एवं 30 सितंबर 1 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी का समीक्षा बैठक जिला सचिव प्रे मा देवी के अध्यक्षता में हाजीपुर नगर के भाकपा मालेकार्यालय परिसर में आयोजित हुई, ऐपवा का अब तक जिला के विभिन्न प्रखंडों में 52 00 सदस्य और 15 ग्राम कमेटी बनाया गया है, 22 सितंबर के जिला सम्मेलन में 200 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा  ।

Bihar News-All India Progressive Women's Association Aipwa District Committee will be organized on 22 September 2023.

राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए वैशाली जिला से₹15000 राष्ट्रीय कोष में देने का निर्णय लिया गया, बैठक में चांद सी देवी, उर्मिला देवी आशा देवी, संगीता देवी,, महापति देवी, पूनम देवी, सहित दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया और न्याय, बराबरी, सम्मान और विकास के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। Bihar News-All India Progressive Women's Association Aipwa District Committee will be organized on 22 September 2023.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स