Bihar News–अखिल भारतीय किसान महासभा ने सूखा प्रभावित वैशाली जिला के सभी निजी नलकूपों को अबिलंब बिजली कनेक्शन देने,की मांग की

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर।कृषि यंत्रीकरण पोर्टल को खोलकर बिजली मोटर पर सब्सिडी देने, सूखा के कारण खाली रह गई जमीन पर खेती के लिए कम समय में होने वाले उड़द, मक्का सहित अन्य तरह के फसलों के अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की है ।
अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष सुमन कुमार और सचिव गोपाल पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वैशाली जिले अधिकांश निजी नलकूप डीजल पंप सेट के जरिए संचालित होता है जिससे पटवन में काफी खर्च आती है, बिजली विभाग निजी नलकूपों का सर्वे कर अति शीघ्र कनेक्शन देने का प्रबंध करें, इसके लिए पोल और तार की व्यवस्था करें, कृषि यंत्रीकरण पोर्टल को खोलकर सब्सिडी युक्त बिजली मोटर दिया जाए, बहुतेरे किसानों ने 2022 में बिजली मोटर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था ।
जिस पर आज तक उन्हें बिजली मोटर नहीं दिया गया है, 2022 के सभी आवेदन को स्वीकृत कर बिजली मोटर देने की मांग नेताओं ने की है, किसान नेताओं ने सुखा के कारण खाली रह गए जमीन में कम समय में होने वाले उरद, मक्का सहित अन्य तरह के बीज वितरन करने की मांग राज्य सरकार से की है, सूखा पीड़ित किसानों के मदद में वैशाली जिला कृषि पदाधिकारी के सुस्ती पर चिंता जाहिर करते हुए नेताओं ने बिना विलंब किए हुए किसानों के मदद में तेजी लाने की मांग किया है, नेताओं ने कहा कि जो किसान डीजल पंप सेट से भाड़े पर पानी लेकर सिंचाई करते हैं खुद से वे डीजल नहीं खरीदते, इसलिए डीजल खरीद का रसीद उनके पास नहीं होता है, वैसे बटाईदार और छोटे मझोले किसानों को भी डीजल सब्सिडी देने की व्यवस्था की जानी चाहिए