Breaking Newsबिहार

Bihar News-सभी मामलों का हो त्वरित निष्पादन : जिलाधिकारी

संवाददाता:राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों के चल रहे विधि मामलों की जानकारी ली गई। जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी ने स्वयं उपस्थित होकर अपने-अपने विभागों के CWJC/ MJC, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त से संबंधित पूर्व व वर्तमान में चल रहे मामलों की स्थिति का विवरण जिला पदाधिकारी महोदय की समीक्षात्मक बैठक में दी गई।

Bihar News-All cases should be resolved promptly: District Magistrate

इन विभागों में शिक्षा विभाग, जिला स्थापना ,पंचायती राज, जिला शास्त्र प्रशाखा ,जिला आपदा , राज्य खाद्य निगम( SFC ),अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, जिला राजस्व, नगर परिषद हाजीपुर ,जिला आपूर्ति ,जिला परिवहन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों में चल रहे उच्च न्यायालय ,संबंधित एवं अन्य न्यायालय संबंधित मामलों की विस्तृत अधतन स्थिति का अधतन जानकारी ली गई । जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक विभाग के हर एक केस पर चर्चा करते हुए उनकी अधतन स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी ने जिला के कुल CWJC के 53 मामलों व MJC के 12 मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने का आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के मामलों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अगले सोमवार तक अधिकांश सभी मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया ।Bihar News-All cases should be resolved promptly: District Magistrate

बैठक में अपर समाहर्ता, वैशाली ,अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हाजीपुर एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी सहित विभिन्न प्रखंड के सी ओ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स