Breaking Newsबिहार

Bihar News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र इकाई अररिया आर एस द्वारा आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया

मंटू राय संवाददाता

अररिया: बैठक में सर्वप्रथम किशनगंज के सदर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार की बंगाल में भीड़ द्वारा हत्या किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया दिनांक 11 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र इकाई अररिया आर एस द्वारा स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता विस्तार केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता ने किया बैठक में सर्वप्रथम किशनगंज सदर थाना अध्यक्ष अश्विन कुमार की बंगाल में भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के आक्रोश में व्यक्त किया गया तथा उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया बैठक में मुख्य रूप से कोरोना की बढ़ती रफ्तार तथा 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख प्रोफ़ेसर एमपी सिंह उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसमें भारत भी अछूता नहीं है सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि आप नागरिको द्वारा सरकार के द्वारा तय की गई गाइडलाइन पालन नहीं किया जा रहा है अभी भी बाजार में अधिकतम व्यक्ति बिना मांस का ही बाहर निकल रहा है जो खुद के लिए तथा दूसरे के लिए एक गंभीर समस्या है अब समय आ गया है कि प्रशासन द्वारा कराई से कोरना गाइडलाइन का पालन कराया जाए।

परिषद कार्यकर्ता से अपील किया कि आप लोग भी समाज में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएं बैठक को संबोधित करते हुए विस्तार केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि आर एस इकाई द्वारा कोरोना के बचाव के लिए जनता अभियान चलाया जाएगा तथा मासक का वितरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को मनाया जाएगा बैठक में नगर मंत्री अविनाश कुमार गुप्ता, डिंपल कुमार, रोहन कुमार, उज्जवल कुमार ,निरंजन कुमार ,मणिकांत पाठक, ,ज्ञान कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, अनमोल कुमार, नितीश कुमार, सभी उपस्थित थे

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स