संवाददाता राजेन्द्र कुमार
दयालपुर /वैशाली
कार्यशाला का मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि डिजिटल की दुनिया में क्राइम भी डिजिटल हो रहा है. आज विकसित होती दुनिया एवं डिजिटल युग में अपराधी साईबर माध्यम से अपराध को अंजाम दे रहे हैं. मोबाइल के माध्यम से अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों से लूट रहे हैं. कभी भी अनजान नंबर से फोन आने पर ओटीपी नहीं बताना चाहिए।
ऑनलाइन मार्केटिंग की खरीदारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने कहा कि हमें अपने मोबाइल में अनावश्यक एप नहीं डाउनलोड करना चाहिए. किसी भी अनजान लिंक को नहीं क्लिक करना चाहिए. नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे का लेनदेन करना चाहिए. यह काफी सुरक्षित है. किसी भी अनजान एप का मोबाइल होना सुरक्षा के लिए खतरा है. हमें किसी भी साइबर खतरे से सतर्क एवं सावधान रहने की जरूरत है।

सभी लोगों को जागरूक करना है. कार्यशाला में छात्र सोनू कुमार, विक्रम कुमार, रजनीश कुमार, छात्र स्वीटी कुमारी, अदिति कुमारी सुहानी कुमारी अनिशा कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया।