Bihar News: वायोवृद्ध समाजसेवी पवन शर्मा के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/पातेपुर प्रखंड के नीलो रूकुंदपुर पंचायत के डभैच्छ गांव निवासी वायोवृद्ध समाजसेवी पवन शर्मा के निधन से क्षेत्र मे शोक कु लहर दौड़ गई है।उनकै निधन से परिवार सहित क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत है।मिली जानकारी के अनूसार वह लंसे समय से बीमार चल रहे थे और गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।वे अपने पीछे अपनी पत्नी,2पुत्र एक पुत्री एवं क्ई नाती पोता सहित भर पुरा परिवार को छोड़ ग्ए।जिला परिषद क्षेत्र संख्या12 के भावी प्रत्याशी जय प्रकाश शर्म ने बताया कि पवन शर्मा मृदुभाषी, सरल,सहज स्वभाव एवं बहुत सुलझे हूए लोग थे।उनके दोनो पुत्र चंद्र किशोर.शर्मा और नंदकिशोर शर्मा दोनो सपरिवार कोलकाता मे रहते है।और वही वयवसाय करते है।वे हमेशा सामाजिक समरसता बनाकर चलने का काम किए।पूरे क्षेत्र मे गरोबो की मदद करना उनकी पहचान थी।ऐसे कुशल व्यक्ति के धनी व्यक्ति विरले ही मिल पाते है।उनके निधन पर रत्नेश कुमार शर्मा, नागेंद्र कुमार, रणधीर कुमार, मुन्ना शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, प्रेम किशोर,नीरज कुमार, शभु प्रसाद सिह, पप्पू कुमार, शकर शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
फोटो संलग्न




