Breaking Newsबिहार

Bihar News-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण योजना का लक्ष्य रखा गया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जुलाई से 7 अगस्त, 2024 तक चलाए गए विशेष अभियान में वैशाली जिला 4,59,143 आयुष्मान कार्ड बनाते हुए बिहार में दूसरे स्थान पर आ आया है।Bihar News-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण योजना का लक्ष्य रखा गया

विशेष अभियान के लिए वैशाली जिला के लिए 3,88,874 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था। वैशाली जिला ने लक्ष्य से कहीं अधिक 4,59,143 कार्ड बनाया, जो निर्धारित लक्ष्य का 118.07 प्रतिशत है।जिला में अभी तक योजना के शुभारंभ के बाद कुल 13,14,308 आयुष्मान कार्ड बनाएं जा चुके हैं।
आयुष्मान भारत योजना प्रतिवर्ष प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक को ₹5 लाख तक का निशुल्क स्वास्थ्य सेवा (स्वास्थ्य बीमा) प्रदान करता है। इसका लाभ देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों से लिया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी जिला में आयुष्मान कार्ड निर्माण का प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग करते रहें।Bihar News-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण योजना का लक्ष्य रखा गया

जिला पदाधिकारी ने इस कार्य से संबद्ध रहे सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।उन्होंने इस कार्य के लिए वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्यर) की खास तौर पर प्रशंसा की और उन्हें विशेष धन्यवाद कहा।

 

.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स