Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : 08 जनवरी को दिव्यांगजनों हेतु विशेष नियोजन कैम्प का होगा आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

श्रम संसाधन विभाग द्वारा मदर लालपरी गुप्ता हैडिकैप्ड फाउंडेशन, ईलमराम चौक, मुहल्ला कुम्हारपटी, प० चम्पारण, बेतिया के प्रांगण में 8 जनवरी 25 को दिव्यांगजनों हेतु विशेष नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाना है।

Bihar News: A special placement camp will be organized for the disabled on January 08

इस दिन 11:00 बजे दिन से 4:00 बजे शाम तक इच्छुक अभ्यर्थी नियोजन कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी का NCS Portal पर निबंधन कराना अनिवार्य है।Bihar News: A special placement camp will be organized for the disabled on January 08

जिला नियोजन पदाधिकारी, मुकुंद माधव द्वारा बताया गया कि निजी नियोजक द्वारा एमटीएस के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-10 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10000-15000 रूपया प्रतिमाह मानदेय प्रदान की जायेगी। कार्यस्थल पश्चिम चम्पारण जिला होगा।उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स