Breaking Newsबिहार

Bihar News-भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में उत्पन्न अस्थिरता एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं के उपर बर्बरता की आ रही खबरों पर हाजीपुर के व्यवहार न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ भवन मे बंगलादेश की स्थिति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। . चिंता व्यक्त किया।संवाददाता –राजेन्द्र कुमार ।वैशाली /हाजीपुर। व्यवहार न्यायालय हाजीपुर के जिला विधिज्ञ संघ भवन में अधिवक्ताओं ने वरीय अधिवक्ता हरे कृष्ण झा की अध्यक्षता एवं भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के संचालन में भारत की सुरक्षा एवं बंगलादेश की स्थिति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Bihar News-भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में उत्पन्न अस्थिरता एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं के उपर बर्बरता की आ रही खबरों पर हाजीपुर के व्यवहार न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ भवन मे बंगलादेश की स्थिति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता हरे कृष्ण झा ने कहा कि बंगलादेश में उत्पन्न हालात एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार केवल भारत ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है ।संचालन करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार के कुशल नेतृत्वकर्ता ग्लोबल लीडर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को विपरीत परिस्थिति में शरण देकर भारत ने महिला के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा है साथ ही श्री सिंह ने कहा कि बंगलादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कार्यवाहक सरकार पर कुटनीतिक दबाव बनानी चाहिए। अधिवक्ता राज कुमार दिवाकर ने कहा कि बंगलादेश में जल्द लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू होनी चाहिए। अधिवक्ता राजकिशोर ठाकुर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साजिश के शिकार बने बंगलादेश की मौजूदा स्थिति पर गंभीरता पूर्वक नीतिगत निर्णय लेने की आवश्यकता है। ‌

Bihar News-भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में उत्पन्न अस्थिरता एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं के उपर बर्बरता की आ रही खबरों पर हाजीपुर के व्यवहार न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ भवन मे बंगलादेश की स्थिति विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया

इस अवसर पर अधिवक्ता विनय कुमार झा, विजय कुमार विनीत, शिव प्रताप मिश्रा, रामदयाल राय, उत्तम कुमार माथुर सहित काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने गोष्ठी में शामिल होकर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बंगलादेश में कठिन परिस्थितियों में फंसे अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स