Breaking Newsबिहार
Bihar news-हाजीपुर बछबाड़ा रेल खंड लाईन पर एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन के चपेट मे आने से कट गया
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर बछबाड़ा रेल खंड पर एक अधेड़ व्यक्ति के कट जाने का मामला सामने आया है।सूत्रों के अनुसार हाजीपुर बछबाड़ा रेल खंड मझौली गांव के नजदीक गुमटी यानि चकसिकन्दर स्टेशन और बिदुपुर स्टेशन के बीच मे मझौली गांव मे एक अधेड़ व्यक्ति कट गया था।जिसका उम्र लगभग 70 था।मृतक शट पहने हूए थाऔर लूंगी पहने हूएं था।मृतक का पहचान नही हो सका।