Bihar News-गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
अक्षयवट राय स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर आज समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार ने बैठक में कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी गणतंत्र दिवस को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर करना सुनिश्चित करें।झंडोतोलन के लिए अस्थाई मंच, प्रेस दीर्घा और वीआईपी दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है।
मुख्य समारोह स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम की बैरीकेडिंग होगी।गणतंत्र दिवस समारोह में सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के विकास पर आधारित तथा नई योजनाओं से संबंधित झांकियां भी निकाली जायेंगी।स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,जीविका, आईसीडीएस, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध
विभाग, उद्योग विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग आदि द्वारा झांकियां निकाली जाएंगी।गणतंत्र दिवस परेड में जिला सशस्त्र पुलिस बल की एक महिला प्लाटून पुलिस तथा एक पुरुष प्लाटून, होमगार्ड की एक प्लाटून, बिहार सैन्य पुलिस की एक प्लाटून तथा फायर ब्रिगेड की एक प्लाटून भाग लेंगे।
बैठक में सिविल सर्जन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता , कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।