संवाददाता राजेंद्र कुमार
बरांटी थाना /वैशाली
जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी वीर बहादुर सिंह ने किया तथा संचालन अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. कार्यक्रम अक्षय वट राय छात्रावास सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई के ऊपर जूता फेंकने की घटना की घोर निंदा की गई.तथा दोषी वकील पर कार्रवाई की पुरजोर मांग किया गया .वहीं बैठक में हाजीपुर से बछवारा रेल लाइन खंड में ढाला नंबर 43 पर अंडरग्राउंड पास बनाने की पुरजोर मांग की गई .अंडर पास नहीं बनने क के कारण स्थानीय लोगों को नहर के पानी से होकर आना जाना पड़ता है. जिससे काफी परेशानी होती है. बैठक में संपूर्ण आंदोलन के महानायक जयप्रकाश नारायण के 46वी पुण्यतिथि, पूर्व विधायक जगन्नाथ यादव का 16वी पुण्यतिथि एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी की पांचवी पुण्यतिथि संयुक्त रूप से मनाई गई . सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
मौके पर उपस्थित डॉक्टर रंजीत प्रसाद, राजेश कुमार रोशन, सुरेश प्रसाद सिंह, रामनाथ राय ,कपिलेश्वर राय, लाल बहादुर यादव ,रामदयाल सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह ,राम बालक सिंह, मोहम्मद अख्तर हुसैन सहित अनेक लोग शामिल है.