Breaking Newsबिहार
Bihar News: आज प्रखंड मुख्यालय कटरा के मीटिंग हाँल मे अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मुजफ्फरपुर-गायघाट-आज प्रखंड मुख्यालय कटरा के मीटिंग हाँल मे अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गायघाट राजद विधायक माननीय निरंजन राय उपस्थित हूए साथ मे राजद कार्यकर्ता।आज के इस बैठक मे22पंचायतों को बाढ प्रभावित घोषित किया गया।
एवं किसान संबंधित मुद्दा सहकारिता विभाग को भी लेकर के मजबूती से आवाज उठाया गया।माननीय विधायक के द्बारा बताया गया कि जब कोविड-19का प्रकोप था बिहार सरकार का सभी कार्य बाधित रहा।तो किसान भाई अपनी जमीन का रसीद एवं एलपीसी का काम किससे करवाते है।
इसलिए किसान भाईयों का उनका हक मिलना चाहिए।नही मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के द्बारा धरना प्रदर्शन किया जा सकता है।बाढ प्रभावित घोषित करवाने के लिए विधायक को तहे दिल से धन्यवाद।