Bihar News-मजदूरी मांगने वाले मजदूर को मारपीट कर किया घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सारण/सोनपुर ।
सोनपुर । सोनपुर के गोला बाजार में एक मजदूर को मजदूरी मालिक से मांगना महंगा पड़ गया।
उक्त बात की जानकारी पहलेजा शाहपुर दियारा के रोशन कुमार राम पिता अजय कुमार राम व मनीष कुमार शर्मा पिता स्व रामचंद्र शर्मा दोनों दोस्त ने गोला बाजार में पहुंचकर 1 साल से 27000 रुपए मांगने के लिए मालिक से गया जहां मलिक ने बार-बार उसे बहाना बनाता रहा । जब दोनों दोस्त पैसा मांगने के लिए गया तो उसे के साथ गाली गलौज करते हुए अपने समर्थक के साथ मारपीट कर रोशन कुमार को घायल कर दिया । जहां मजदूर का इलाज सोनपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में करने के बाद वह सोनपुर थाने में अपने मालिक और उसके पुत्र और उनके समर्थक के खिलाफ लिखित प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी देते हुए रोशन कुमार राम ने शुक्रवार को बताया कि मलिक की यहां एक साल से पैसा बकाया है । वह शादी विवाह में स्टेज सजावट का कार्य करता है और वह स्टेज सजाने का बकाया पैसा 27000/- रुपए मांगने गया था इसी दौरान गाली गलौज करते हुए पैसा नहीं देने की बात करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया है ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर मामले की तहकीकात करते हुए मारपीट कर घायल करने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए छपमारी शुरू कर दी है ।