Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News यूपी से गंडक नदी के रास्ते लाये जा रहे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

शनिवार को दोपहर 1 बजे श्रीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उत्तर प्रदेश से अवैध शराब लेकर दो शराब तस्कर गंडक नदी के है रास्ते बैजुआ गांव में शराब स्पलाई करने वाले है।Bihar News A huge amount of foreign liquor being brought from UP via the Gandak river was recovered.

इस सूचना के उपरांत बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार श्रीनगर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम बनाकर गंडक नदी को नाव से पार करके बैजुआ दियारा में छापामारी किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश निर्मित 20 पेटी/900 पीस बंटी बबली देशी शराब जिसकी कुल मात्रा 180 लीटर बरामद किया गया।दोनों शराब तस्कर भागने मे सफल रहे जिसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।Bihar News A huge amount of foreign liquor being brought from UP via the Gandak river was recovered.

बेतिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स