Breaking Newsबिहार

Bihar News-जेपी सेतु पर स्कॉर्पियो और ई रिक्सा के ठोकर से एक महिला यात्री हुई घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।
स्कॉर्पियो ने ई रिक्शा को ठोकर । किया क्षतिग्रस्त,महिला यात्री हुई घायल

सोनपुर । पहलेजाघाट ओपी क्षेत्र के अंतर्गत जेपी सेतु के चेक पोस्ट के नजदीक पटना से आ रही ई रिक्शा वाहन को स्कार्पियो चालक ने सोमवार को ठोकर मार कर छतिग्रस्त कर दिया ।

Bihar News-A female passenger got injured when Scorpio and e-rickshaw collided on JP Setu.

इस घटना के बाद से वहां चीख पुकार मच गया । राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलावस्था में महिला को ई रिक्शा वाहन में सवार यात्री को निकाल कर इस घटना की जनकारी पुलिस को दी वही ई रिक्शा में सवार चार यात्री में से एक महिला यात्री घायल हो गई अन्य यात्री चोटिल हो गया । दोनों वाहन के टक्कर के कारण सड़क मार्ग जाम हो गया वही स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा। जाम सड़क मार्ग को पुलिस ने पहुँच कर हुए जाम से मुक्त किया ।Bihar News-A female passenger got injured when Scorpio and e-rickshaw collided on JP Setu.

उक्त बात की जानकारी देते हुए पहलेजाघाट ओपी अपर प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पटना से सवारी लेकर ई रिक्शा चालक सोनपुर की ओर आ रही थी वही स्कॉर्पियो जो पटना जा रही थी इसी बीच चेक पोस्ट के पास स्कार्पियो ने ई रिक्शा में ठोकर मार दी जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया वहीं स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया। घायल एक महिला को पटना पीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स