संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका ने बताया कि शिविर में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 40 आवेदन नाम जोड़ने, संशोधन एवं हटाने के लिए प्राप्त हुआ. 24 आवेदन नया राशन कार्ड बनाने के लिए प्राप्त हुआ ।

शिविर का आयोजन 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत भवन परिसर में आयोजित किया गया है. संबंधित पंचायत के राशन कार्ड से बंचित लाभुक शिविर में जाकर आवेदन करें .वही शिविर में राशन कार्ड संबंधी कार्य के लिए महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई. कार्यपालक सहायक अनिल कुमार ने बताया कि नए राशन कार्ड निर्माण के लिए फॉर्म क आवेदन के साथ लाभुक का जाति, आय, आवासीय, आधार ,बैंक खाता, ग्रुप फोटो देना अनिवार्य है.आय 120लाख से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. लाभुको को यह ध्यान रखना चाहिए की आय ज्यादा का बनने के कारण आवेदन रिजेक्ट हो जाते हैं .वहीं नाम जोड़ने, संशोधन करने, हटाने के लिए फॉर्म ख के साथ सभी आवश्यक कागजात शिविर में लाभुक जमा करें ।

शिविर में उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका, कार्यपालक सहायक अनिल कुमार, पंचायत ऑपरेटर रवि कुमार ,विकास मित्र सरिता कुमारी आदि ने कार्य में सहयोग प्रदान किया।