Breaking Newsबिहार

Bihar news एक 60वर्षीय व्यक्ति कल 4बजे शाम को अपना फसल देखने खेत पर जा रहा था कि पैर फिसल कर गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गई

 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार 

हाजीपुर वैशाली / विदुपुर प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के रनदाहा गांव वार्ड नंबर 12निवासी पवन कुमार पिता स्व,जगदीश चन्द्र सिह।मिली जानकारी के अनूसार कल लगभग 4बजे अपने खेत देखने के लिए निकले थे देर शाम तक वह घर नही लौटे तो परिजन को शंका होने लगा कि कहां चले गये।उन्हें रात भर खोजा गया लेकिन कोई अता पता नही चला।

 

 

जब सुबह हूआ तो किसी व्यक्ति ने पानी से भरा गढ्ढे मे पवन कुमार का शव तैर रहा था।ग्रामीणों ने शव देखते ही गांव मे आग की तरह खबर फैल गया।काफी संख्या मे लोग उनको पानी से बाहर निकाला।घटना स्थल पर पैर फिसलने का पहचान देखा गया।लोगो का कहना यह भी है कि कही गहरे पानी पैर फिसलने से भी डुबकर मृत्यु हूआ होगा।लोग क्ई तरह के शंकाएं की बात बता रहे थे।किसी ने बराँटी ओपी थाना को सुचित किया गया।बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरोन अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे।

 

Bihar news एक 60वर्षीय व्यक्ति कल 4बजे शाम को अपना फसल देखने खेत पर जा रहा था कि पैर फिसल कर गहरे पानी मे चले जाने से उसकी मौत हो गईतब तक पवन कुमार का शव लेकर राजापाकर रोड पर रखकर ग्रामीण ने नारेबाजी करने लगे।रोड पर बास बल्ला लगाकर रोड को जाम कर दिया।और पवन कुमार के परिजनो को रोते रोते बुरा हाल हो रहा था।फिर बराँटी ओपी पुलिस घटना स्थल पर जाकर छानबीन किया।फिर गांव के गणमान्य लोगो के साथ पुलिस बैठकर सभी पहलू पर बात कर पोस्टमार्टम की प्रकिया किया गया।उसके बाद बराँटी पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स