Bihar news 8430 नशीली टेबलेट के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार

मंटू राय संवाददाता अररिया
आरएस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा सिटी कार से नशे में प्रयोग करने वाले 8400 पीस टेबलेट के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जानकारी देते हुए आरएस ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अररिया टोल प्लाजा के समीप से वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक होंडा सिटी डब्लू 02 भी 5229 कार को रोककर जब तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर छुपाकर रखे गए दो कार्टून नेटरावेट टेबलेट बरामद क्या जब वाहन की बारीकी से जांच की गई तो एक प्लास्टिक के बोरा से चार डब्बा नेटरावेट टेबलेट बरामद किया गया साथ ही मुकेश से 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के मजगामा गांव के निवासी मोहम्मद शाकिर व मोहम्मद रुस्तम सहित संरक्षण क्षेत्र के पुरंदा गांव निवासी मोहम्मद तारिक अनवर है पुलिस ने तीनों कारोबारी के विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है इस अभियान में ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुअनी दिनेश प्रसाद यादव व सअनी मंजूर आलम सहित थाना सशस्त्र बल शामिल थे