Breaking Newsबिहार

Bihar News बगहा अनुमंडलीय विभिन्न क्षेत्रों से कश्मीर जा रहे 8 मजदूरों की मौत गाड़ी खाई में गिरने से हो गई

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से मजदूरी करने कश्मीर जा रहे सड़क हादसे में नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है की होली बाद मजदूरी करने के लिए बगहा अनुमंडल क्षेत्र के 8 मजदूर कश्मीर जा रहे थे। इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप गुरुवार की देर रात बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और गाड़ी में सवार चालक समेत सभी 10 लोगों की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में चार पिपरासी प्रखंड के हैं।

Bihar News बगहा अनुमंडलीय विभिन्न क्षेत्रों से कश्मीर जा रहे 8 मजदूरों की मौत गाड़ी खाई में गिरने से हो गई

एक भैरोंगंज थाना,एक सिरसिया नौरंगिया थाना एवं एक व्यक्ति कैलाश नगर का निवासी है। पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदाहा पंचायत की मुखिया मनोरमा देवी ने बताया कि सेमरा लबेदहा के भैसाहिया गांव से दो लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। मजदूरों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि रेस्क्यू के बाद अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। परिजन कश्मीर में रह रहे अन्य मजदूरों से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन उनसे भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Bihar News बगहा अनुमंडलीय विभिन्न क्षेत्रों से कश्मीर जा रहे 8 मजदूरों की मौत गाड़ी खाई में गिरने से हो गईमृतकों में पिपरासी प्रखंड अंतर्गत सेमरा लबेदाहा पंचायत के भैसहिया गांव निवासी इंद्रजीत बीन, अवधेश बिन शामिल हैं। इन्हीं के अगुवाई में भैरोगंज के इनार बरवा निवासी विपिन मुखिया समेत बहेरी स्थान पिपरासी के राजू बीन व हरी बीन,नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरिसिया के रामबेलास बीन,बेलौरा के राजन मुखिया,कैलाशनगर के राजकुमार बीन इत्यादि मजदूरी के लिए कश्मीर जा रहे थे।एक मजदूर यूपी के सोहसा सिसवा थाना का संदीप बिन बताया जा रहा है। इस बाबत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया की उन्हें भी सूचना मिली है। अग्रेतर जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स