Breaking Newsबिहार

Bihar News-भाकपा माले के संस्थापक महासचिव कामरेड चारू मजूमदार के 52 वें शहादत दिवस मनाया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । वैशाली जिला के 45 ब्रांचो में पार्टी का झंडा फहराने के बाद कामरेड चारु मजूमदार के तस्वीर और शाहिद बेदी पर माल्यार्पण तथापुष्पांजलि करके पार्टी संगठन को सुदृढ़ करने, विस्तार करने, पार्टी द्वारा जारी हक दो वादा निभाओ अभियान को सफल करने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।Bihar News-52nd martyrdom day of CPI(ML) founder general secretary Comrade Charu Majumdar celebrated

हाजीपुर प्रखंड के रंदाहा, बिदुपुर प्रखंड के मझौली, लालगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 1बेदौली, वार्ड नंबर 2 खरौना, भगवानपुर प्रखंड के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग, इनायतपुर प्रबोधी, राजापाकर के अलीपुर, पातेपुर के बहुआरा सहित जिले के 45 ब्रांचो में कामरेडचारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया गया।

Bihar News-52nd martyrdom day of CPI(ML) founder general secretary Comrade Charu Majumdar celebrated

हाजीपुर के रंदाहा, बिदुपुर के मझौली में जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने झंडोतोलन किया, जब कि लालगंज नगर परिषद वार्ड नंबर 1 के बेदौली में जिला कमेटी सदस्य डॉ प्रेम देवी,चंदा देवी, वार्ड नंबर 2 खरौना में डॉक्टर नटवरलाल सिंह, डॉ बी सिंह, इनायतपुर प्रबोधी मैं राम पारस भारती, मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग में पवन कुमार सिंह, विजय महाराज, राजापाकर में सुमन कुमार, पातेपुर के बहुआरा में उमेश राय, हरि कुमार राय, मैं झंडा फहराने के बाद माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया, शहादत दिवस और ब्रांचो की बैठक का यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान हक दो वादा निभाओ अभियान, जिसमें सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान 6000 मासिक आय से कम के महा गरीबों को दो लाख रुपया लघु उद्यमी योजना में देने की सरकारी घोषणा, इस योजना में पशुपालन को भी शामिल कराने ,बास के लिए 5/5 डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने के सरकारी वादा को पूरा करने के लिए मजबूत संघर्ष खड़ा करने वास्ते जन संवाद अभियान चलाने, 72 हजार रुपए सालाना से कम का आय प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए 21/ 22 और 23 अगस्त से संबंधित अंचलों पर धारावाहिक आंदोलन चलाने का माले कार्यकर्ताओं मेंने संकल्प लिया। संबंधित ब्रांच के सदस्यों ने अपनी सदस्यता दुगुना करके पार्टी को विस्तारित करने का भी संकल्प लिया।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स