Bihar news भाकपा माले का 11वां राज्य सम्मेलन में शामिल होने 28 प्रतिनिधि बेतिया रेलवे स्टेशन से हुए रवाना

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा माले का 11वां राज्य सम्मेलन 25 से 27 मार्च तक गया में हो रहा है। इस राज्य सम्मेलन में शामिल होने बेतिया रेलवे स्टेशन से प्रतिनिधि भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव, अरूण प्रसाद, सुनील कुमार राव, संजय राम, सुरेन्द्र चौधरी, लालजी यादव, अच्छे लाल राम सीताराम राम, बन्धु राम, इन्द्र देव कुशवाहा, ललिता देवी, लक्ष्मीना देवी, कान्ति देवी, प्रतिमा कुमारी, भीखारी प्रसाद, परसुराम यादव, ताजुद्दीन मंसूरी, फरहान राजा, नन्दकिशोर महतो, गनेश महतों, वीरेन्द्र पासवान, इसलाम अंसारी, रविन्द्र कुमार रवि, संजय मुखिया आदि नेताओं ने रवाना हुए!
रेलवे स्टेशन पर रवाना होने से पहले बढ़ती भाजपाई साजिश के खिलाफ वामपंथ को मजबूत करो, महागठबंधन को धारदार बनाओ।,साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति नहीं चलेगी। नफरत और विभाजन की राजनीति नहीं चलेगी, देश-समाज को भाजपाई विध्वंशक नीति से बचाने की लड़ाई तेज़ करों आदि नारा लगाते हुए रवाना हुए!
रेलवे स्टेशन से रवाना होते हुए नेताओं ने कहा कि
जनमुद्दों पर आंदोलन तेज करने और उन्माद की राजनीति को शिकस्त देने की कार्ययोजना बनायी जाएगी। माले नेता सुनील राव ने कहा कि बिहार विकास के लिए भाजपा-जदयू की सरकार का कोई एजेंडा नही है। यह सरकार मज़दूर,किसानों और नौजवानों के एजेंडा पर काम नही कर रही है, साम्प्रदायिक विभाजन ही इनकी राजनीति बन गयी है। जदयू ने पूरी तरह भाजपा के नफरत और विभाजन की राजनीति के सामने समर्पण कर दिया है।
भाकपा माले नेता सुनील राव ने कहा कि देश-समाज को भाजपाई विध्वंशक नीति से बचाने के लिये बड़ी एकता बनाने की जरूरत है। वामपंथ की इसमे बड़ी भूमिका है और भाकपा माले इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से लगी हुई है।
चम्पारण में माले की मज़बूती के जरिये ही भाजपा को कमजोर किया जा सकता है।