Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar news 27 सितम्बर भारत बन्द एतिहासिक होगा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितम्बर भारत बन्द की तैयारी गांव गांव में चल रही है ।
यह बन्द किसान विरोधी तीन काले कानूनों की वापसी , एम एस पी को कानूनी दर्जा देने , गन्ना का मूल्य 5 सौ रुपये प्रति क्विंटल करने , सभी किसानों को फसल का हर्जाना देने , पश्चिम चम्पारण को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने , आकाश छूती महंगाई पर अविलंब रोक लगाने के लिए किया जा रहा है ।
इस बन्द में किसान , मजदूर , छात्र नौजवान तथा स्कीम वर्कर्स सहित सरकारी कर्मी भी भाग लेंगे ।