संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-रेफरल अस्पताल लालगंज मे बुधवार को कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण के दूसरे दिन100लोगो का टीकाकरण किया गया।जिसमें प्रखंड व अंचल कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा आशा कर्मी शामिल है।इस संबंध मे अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाँ शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि पिछले बार प्रथम चरण के टिका ले चुके लोगो को दूसरा डोज का वैक्सीन दिया जा रहा है।जबकि बीडीओ सीओ कार्यालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों को पहला डोज टिका दिया जाना है।जिनका वैक्सीन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रथम चरण मे 825लोगो को प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया था।जिन्हें दूसरे डोज का टीका दिया जाना है।जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी, चिकित्सक एवं चतुर्थ वर्ग के तथा आउटगोइंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग मे कार्य कर रहे कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, पर्यवेक्षिका आंगनवाड़ी केंद्र के कर्मचारी शामिल थे।