Bihar News-अक्टूबर माह में उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण कराएं : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 7 अक्टूबर।
आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएससी, सभी एसडीएम, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर तक 80 प्रतिशत ई- केवाईसी करना सुनिश्चित करें। पदाधिकारी माह अक्टूबर, 2024 हेतु उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न का शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें।

सभी लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराना सुनिश्चित किया जाए।राशन कार्ड हेतु लंबित आवेदन पत्र को लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित किया जाए तथा डिजेबल राशन कार्ड का अक्टूबर माह के अंत तक नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।





