Bihar News: मवेशी लेकर नहर पार करते युवक की नहर मे गिरने से मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर थाने के पानापुर सुखानन्द गांव के एक युवक की मौत नहर मे डुबने से शुक्रवार शाम चार बजे के आसपास हूई।युवक चंवर से मवेशी भैस चराकर घर लौट रहा था।जब नहर पर बने पुल पर अचानक मवेशी बिदक गई और जोड़ का झटका देकर युवक को अनियंत्रित कर दिया जिससे युवक नीचे नहर मे जा गिरा और डुबने से उसकी मौत हो गई।घटना के चश्मदीद लोगों द्बारा युवक के परिजन को मामले की जानकारी दी गई।जिसके बाद लोग नहर पर जुटने लगे और बिदुपुर थाने को सुचित किया गया।दो थाने के सीमा पर हूई घटना को लेकर चांदपुरा ओपी के एएसआई अशोक महतो और बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हूई है।और मृतक के शव को नहर से निकाले जाने तैयारी की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक पानापुर सुखानन्द के लाला रार का 19वर्ष का पुत्र रंजन चंवर से मवेशी चराकर घर लौट रहा था इसी बीच नहर किनारे पैड़ फिसल गया।जिससे युवक नहर मे डुब गया।पुलिस मौके पर पहुंची हूई है और मृतक के शव को नहर से निकाले जाने का प्रयास किया जा रहा है।




