Breaking Newsबिहार

Bihar News-न्यूटन क्लासेस द्वारा आयोजित न्यूटन टैलेंट सर्च एग्जाम राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर। परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र से कुल 885 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा में वर्ग 7 से वर्ग 10 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया एवं पूछे गए प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर दिया। इस बात की जानकारी देते हुए न्यूटन क्लासेस की निदेशक अमरनाथ चौहान ने कहा कि टैलेंट सर्च एग्जाम के आयोजन से बच्चे अपनी प्रतिभा की सही पहचान कर पाते हैं, जिनसे उन्हें आगे की तैयारी में मदद मिलती है।Bihar News-Newton Talent Search Exam organized by Newton Classes was conducted at two examination centers of Rajapakar block area.

श्री चौहान ने आगे बताया कि इस टैलेंट सर्च एग्जाम का परिणाम बुधवार की शाम न्यूटन क्लासेस के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग से रैंक 50 तक आने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी रविवार को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग से रैंक तीन तक आने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार के साथ-साथ 1 वर्ष तक न्यूटन क्लासेस में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।Bihar News-Newton Talent Search Exam organized by Newton Classes was conducted at two examination centers of Rajapakar block area.

परीक्षा का निरीक्षण कुमारी उत्तम, सिद्धार्थ सिंह, सनी सिंह, दिलीप यादव, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, सनोज यादव, माधो सिंह, बजरंग प्रसाद सिंह, सौरभ, विक्रम, अनीशा, नीतू, खुशी, सलोनी,रोहित,रौशन, रौनक आदि शिक्षकों ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स