Bihar News: दलितों का विकास हवा हवाई दिखाई देता है,राजापाकर प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के वार्ड 8 मे विकास दिखाई देता है।

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड क्षेत्र अतर्गत नारायणपुर पंचायत के वार्ड संख्या8मे दलित वस्ती मे सरकार के द्बारा विकास हवा हवाई दिख रहा है।दलितों का कहना है कि पाँच साल मे हमलोगों को कोई विकास का कार्य नही हूआ।सरकार कहती है कि गरोबो का विकास तेजी से हो रहा है लेकिन नारायणपुरा पंचायत के वार्ड संख्या8मे विकास नदारथ है।दलितों का कहना है कि पाँच साल मे हमलोगो को प्रधानमंत्री आवास नही मिला है और न ही हमारे घर के आगे मिट्टी भराई तक नही हूआ।जो कि वर्षा के मौशम मे घर के चारो तरफ पानी लग जाता है।पानी लगने पर घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है।हमलोगो को कोई विकास का काम सरकार ने नही किया है।सिर्फ सोखता अभी बन रहा है।बाकी कोई काम नही हूआ।सुशासन बाबु कहते है कि मै काफी विकास कर रहा हूँ लेकिन दलितों के बस्ती मे जाने के बाद विकास दिखाई दे रहा है कि विकास कितना प्रतिशत विकास का काम हूआ है।सूत्रो के अनूसार दलितों के बस्ती मे देखने से जग जाहिर है कि कोई विकास नही हूआ है।मवेशियों के तरह उनका जीवन व्यतीत हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते है कि सब का विकास सब का साथ लेकिन यहां दलितों का स्थिति जस का तस दिखाई दे रहा है।यहां विचौलियों ने विकास का बाधा बना हूआ है।जबकि सरकार विकास के लिए दिन रात सोच रही है लेकिन विकास धरातल पर नही पहुंच रहा है।न किसी को शरीर पर कपड़ा है और न रहने के लिए अच्छा घर है।दलित के वस्तियों मे जाने के बाद पता चलता है कि ये लोग कैसे जीवन यापन करते होगे।वर्षा के दिनो मे दलित बेचारे कैसे रहते होगे।उनलोगों का घर देखकर बहुत दुखी महशूस हूआ कि सुशासन बाबू की सरकार मे दलितों का दयनीय स्थिति है