Breaking Newsबिहार
Bihar News: कटहरा ओपी पहुंचे वैशाली पुलिस अधीक्षक मनीष,मचा हड़कंप।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आज सोमवार को अचानक आरक्षी अधीक्षक वैशाली कटहरा ओपी पहुंचे।उनके आने की खबर पाते ही थानाकर्मियो मे हड़कंप मच गया।इस दौरान एसपी मनीष हाजत सिरिस्ता होते हूए आगे पीछे घुमने के बाद उपस्थित कर्मियों से कटहरा ओपी अध्यक्ष किशुनदेव खत्ईत बारे मे पुछताछ करना शुरू ही किया की इसी दौरान कटहरा ओपी अध्यक्ष किशुनदेव खत्ईत भी आ गये।सरस्वती पूजा को देखते हूए उन्होंने डीजे जप्ती के संबंध मे पुछताछ की।वही आवश्यक पंजी को अव्यवस्थित देख आरक्षी अधीक्षक की भौहे तन गई।इसी दौरान पूर्व जिला पार्षद विद्दा कुमारी ने किसी मामले मे कटहरा ओपी अध्यक्ष किशुनदेव खत्ईत द्बारा प्राथमिकी दर्ज न करने को लेकर आरक्षी अधीक्षक से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करायी।