Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar Nees महिला मरीज की बच्चेदानी की जगह सिल दिया है आंत

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नरकटियागंज नगर के नंदपुर ढाला के समीप स्थित नीतू सर्जीकेयर हॉस्पिटल में मरीज की स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। मरीज की पहचान बगहा जिला निवासी अनिता देवी के रूप में हुई है ।अस्पताल में मरीज को लेकर पहुँचते ही डॉक्टर के मैनेजर व कर्मियों ने मरीज के परिजनों को बाहर निकालने लगे,इसको लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया परिजनों ने करीब चार घंटे तक अस्पताल में जमकर हंगामा किया ।


वहीं मरीज के परिजनों ने बताया कि वे 2 माह पूर्व बच्चेदानी के ऑपरेशन को लेकर अस्पताल पहुँचे थे । जहां डॉक्टर प्रमोद कुमार ने ऑपरेशन किया और आंत को सील कर दिया जब तबियत बिगड़ने लगी तब उसे हरनाटांड़ रेफर कर दिया। वहां दो दिन इलाज चलने के बाद अस्पताल के दो कर्मी पहुँचे और मरीज को गोरखपुर लेकर चले गए और वहां से फरार हो गए गोरखपुर में भी जब स्थिति में सुधार नही हुआ। तब वे मरीज को लेकर नीतू सर्जिकेयर अस्पताल लेकर पहुँचे,लेकिन डॉ प्रमोद कुमार ने मरीज को जहर का इंजेक्शन देकर मार देने की धमकी दी । उसके बाद उन्हें अस्पताल से कर्मियों द्वारा बाहर निकाला जाने लगा,बाद में पुलिस को सूचना दी गई ।

पूर्व में भी डांक्टर प्रमोद कुमार का शिशु का खरीद फरोस्त का काम करता था। जिसका उद्भेदन स्थानीय समाचार एजेंसी द्वारा किया गया। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहीद चौक स्थित नितू सर्जिकेयर के ही नाम से संचालित अस्पताल को सील कर दिया था।
हंगामे की सूचना पर दलबल के साथ पहुँची प्रशिक्षु डीएसपी डॉ सपना रानी ने मरीज की स्तिथि को देख डॉक्टर प्रमोद कुमार समेत चार कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए मरीज को जीएमसीएच रेफर कराया। डॉक्टर प्रमोद कुमार,अस्पताल मैनेजर डी.के सिंह,कर्मी रिंकू श्रीवास्तव व राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Bihar Nees: The intestine of the female patient has been stitched instead of the uterus
घटना को लेकर चर्चाओं का बजार गर्म है । आसपास के लोगो ने बताया कि इससे पूर्व भी अस्पताल में मौत हो चुकी है। लेकिन डॉक्टर ने अपने रसूख के बल पर मरीज के परिजनों को मैनेज कर मामला सुलझा लिया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स