Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar. News निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले : जिलाधिकारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन के तहत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निष्पादन कराना सुनिश्चित किया जाय। 63 दिन से ज्यादा के म्यूटेशन मामले नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही लंबित मामलों को कैम्प मोड में अविलंब निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।Bihar. News निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि स्वयं एक-एक लंबित म्यूटेशन को देखें तथा त्वरित गति से निष्पादित करायें। ऑनलाइन म्यूटेशन से संबंधित किये जा रहे कार्यों की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाय तथा कम उपलब्धि वाले अंचलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि दिनांक-01.04.2022 से दिनांक-31.08.2022 तक योगापट्टी, बेतिया, मधुबनी, बगहा-02, चनपटिया अंचल द्वारा अपेक्षाकृत कम मामले निष्पादित किये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि कम उपलब्धि वाले सभी अंचलाधिकारियों को शोकॉज करें तथा कार्य प्रगति से सुधार नहीं होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाय।Bihar. News निर्धारित समयावधि में निष्पादित करायें ऑनलाइन म्यूटेशन के मामले : जिलाधिकारी

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, वरीय उप समाहर्ता, श्रीमती मयंक सिंह, सभी एसडीएम, सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स