Breaking Newsबिहार
Bihar news-सफफीना खातून का इंतकाल,गम की लहर,नमाज ए जनाजा जुमा की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे देसरी में

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/देसरी-मशहूर समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रूस्तम की वालिदा मोहतरमा सफीना खातून शौहर मोहम्मद इदरीस बाशिंदा देसरी बाज़ार का देर शाम हार्ट अटैक से इलाज के दौरान पटना स्थित आई जी आई सी पी एम सी एच में इंतकाल हो गया।जिनका नमाज ए जनाजा 4 नवंबर 2022 को जुमा की नमाज के बाद वैशाली जिले के देसरी बाज़ार मे होगी।शिरकत और दुआ ए मगफिरत की दरख्वास्त मोहम्मद रूस्तम ने की है।
फाइल फोटो सफीना खातून