बेतिया नगर निगम बैठक: महापौर गरिमा सिकारिया ने विकास योजनाओं के तेज कार्यान्वयन के दिए निर्देश
प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करोड़ों की योजनाओं पर होगी तेजी, दीपावली और छठ से पहले होगी बेहतर प्रकाश व्यवस्था

Bihar News / West Champaran: महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में गुरुवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति की बैठकों में पारित प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करोड़ों की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई और उन्हें तेज करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्णय
वार्ड नंबर 02 के पश्चिम करगहिया जमादार टोला में अशोक जायसवाल के घर से अरविंद साह तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण योजना को नगर विकास एवं आवास विभाग से स्वीकृति मिली है।
लगभग ₹2,00,67,000 की इस योजना की निविदा जल्द जारी करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क को शीघ्र बनाने की प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन शुरू करेगा।
महापौर ने नगर विकास एवं आवास विभाग का आभार जताया, जिन्होंने प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।
दीपावली और छठ महापर्व से पूर्व पूरे नगर निगम क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
महापौर की अपील
महापौर गरिमा सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की सभी विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ और समय पर पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।