Bihar News | बरांटी (वैशाली)
वैशाली जिले के बरांटी थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त ने आखिरकार प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के बाद उसके विरुद्ध जारी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।

जानकारी के अनुसार अभियुक्त अनंत कुमार आनंद, पिता ईश्वर, हाजीपुर न्यायालय में लंबे समय से उपस्थित नहीं हो रहा था। इसको लेकर हाजीपुर न्यायालय, श्री प्रमोद के न्यायालय से अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की का आदेश निर्गत किया गया था।