Etawah News : ऑनलाइन पढ़ाई के मामले में जिला इटावा पूरे प्रदेश में बना अग्रणी

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । कोरोना काल के ईस विषम दौर में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई की प्रकिया में इटावा जिले की गिनती पूरे प्रदेश में अग्रणी जिले के रूप में हो रही है। मंगलवार को डीआईओएस राजू राणा जी ने प्रदेश भर के सभी डीआईओएस के साथ बैठक कर ऑनलाइन पढ़ाई के अचार विचारों का अनुभव साझा किए।
डीआईओएस राजू राणा सभी प्रधानाचार्यों से वार्ता करने के बाद सभी शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर चुके हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पढ़ाई गूगल मीट के माध्यम से कराए जाने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया में इटावा जिला सबसे आगे है।
मंगलवार को सुबह राणा ने गूगल मीट के माध्यम से ही प्रदेश के सभी जिलों के डीआइईओएस के साथ साझा किए।डीआईओएस राजू राणा ने पढ़ाई की इस नई नीति का प्रशिक्षण पूरे प्रदेश के डीआईओएस को दे रहे हैं।
शासन के निर्देश पर विद्यालय अभी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसलिए ऑनलाइन पढ़ाई ही महत्वपूर्ण है। इसमें जो कठिनाइयां शिक्षकों व छात्रों को आती है गूगल मीट पर वे कठिनाइयां नहीं होगी। जिससे छात्रों का पठन पाठन आसान होगा। खास बात यह रही कि संयुक्त शिक्षा निदेशक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे। इस दौरान गूगल मीट से पढ़ाई को लेकर जो शंकायें थीं उनका भी समाधान किया गया।